March 20, 2025

लघु सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल में सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में गोष्ठी का आयोजन

Faridabad Alive News: पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल, उषा ने अपने कार्यालय में सैन्ट्रल जोन बैंक प्रबन्धक, पेट्रोल पम्प संचालक, मॉल प्रबन्धक, संचालक, मार्किट सोसायटी के प्रधान, ज्वेलर्स शॉप के मालिक, प्रबन्धक, शराब ठेका संचालकों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

सीसीटीवी कैमरों की स्थापना: बैंक, पेट्रोल पंप, मॉल, ज्वेलर्स शॉप, मार्किट, सोसायटी, शराब ठेका, पीवीआर/सिनेमा हॉल पर सुरक्षा के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।

डीवीआर की सुरक्षा: सीसीटीवी कैमरों पर लगी डीवीआर को गुप्त और सुरक्षित स्थान पर लगाया जाए ताकि बाहर से आने वाले किसी व्यक्ति को वह सीधे तौर पर दिखाई न दे।

कैश की सुरक्षा: बैंक, ज्वेलर्स शॉप या ऐसा स्थान जहां पर कैश कलेक्शन किया जाता है, वहां पर कैश को विजिबल स्थिति में नहीं रखा जाना चाहिए।

कैश वैन का उपयोग: 5-7 लाख से ज्यादा कैश एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते समय कैश वैन का उपयोग किया जाना चाहिए।

सुरक्षा गार्ड: सभी बैंक और उनके एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाने चाहिए।

पुलिस वैरीफिकेशन: ऐसे स्थानों पर कार्य करने वाले स्टाफ की पुलिस वैरीफिकेशन जरूर कराई जानी चाहिए।

आरडब्ल्यूए प्रधान की भूमिका: आरडब्ल्यूए प्रधान अपने क्षेत्र में ज्यादा शोर करने वाले डीजे और लाउड स्पीकर के खिलाफ कार्रवाई करें और उपद्रवियों या किसी व्यक्ति द्वारा नशा करने की सूचना डायल 112 या कंट्रोल रूम के नंबर पर दें।

किरायेदारों और दुकान कर्मचारियों की पुलिस वैरीफिकेशन: सोसायटी में रहने वाले किरायेदारों और दुकान पर कार्य करने वाले लोगों की पुलिस वैरीफिकेशन जरूर कराई जानी चाहिए।

पेट्रोल पंप पर सुरक्षा: पेट्रोल पंप संचालक अपने पेट्रोल पंप के आसपास सर्विस रोड पर किसी बड़े वाहन को पार्क नहीं होने दें और यह सुनिश्चित करें कि पेट्रोल/सीएनजी पंप पर आने वाले वाहनों की लाइन से सर्विस रोड पर यातायात किसी सूरत में बाधित न हो। इसके अलावा, पेट्रोल पंप पर बिना नंबर प्लेट वाले वाहन आने पर 112 पर कॉल करके सूचित करें।