January 13, 2025

एक दिवसीय रात्रि कैडर कैम्प का आयोजन

Faridabad/Alive News : 1 जनवरी को लक्ष्य की टीम ने राजस्थान के जिला श्रीगंगा नगर के गावं बुधवारी में एकदिवसीय रात्रि कैडर कैम्प का आयोजन किया जिसमे भारी संख्या मे महिलाओ व युवाओ ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। लक्ष्य कमांडर मिलाप सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने सम्बोधन में लोगों को नववर्ष की मंगल कामनाए दी तथा लोगो से सामाजिक कुरूतियो से बचने की भी सलाह दी।

उन्होंने कहा कि हम नववर्ष में इन कुरूतियो को त्याग दे क्योंकि ये, सामाजिक कुरुतियां ही मनुष्य को अंधकार की ओर ले जाती है। मिलाप सिंह ने कहा कि बहुजन समाज को अपने अधिकारों के लिए स्वंय ही तैयार होना होगा और इन राजनीतिज्ञों के भरोसे कुछ होने वाला नहीं है। इन नेताओं ने कभी भी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई जिसके कारण आज तक बहुजन समाज की स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं आ सका। उन्होंने कहा कि अब बहुजन समाज को बेचना छोड़े और उनके हितो के लिए लड़ाई लड़े।