Faridabad/Alive News : जैन श्वेताम्बर तेरापंथी चेरिटेबल ट्रस्ट, सभा एवम टीपीएफ फरीदाबाद ने स्वस्थ नव वर्ष के अवसर पर एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
इस सर्व समाज हितार्थ आयोजित रक्त जांच शिविर का दूसरे चरण का आयोजन तेरापंथ भवन फरीदाबाद पर किया गया। प्रात: 7 बजे से ही जन समुदाय ने अति उत्साह से अपना पंजीकरण शुरू करवा दिया। नवकार महामंत्र के उच्चारण से शुरू हुए शिविर में 87 लोगो ने रक्त जांच कराई। रक्त जांच हेतु थायरोकेयर दिल्ली से 4 सदस्यो की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
वर्तमान कैंप के पहले चरण में भी 88 संभागियों की रक्त जाँच हुई। अध्यक्ष बहादुर सिंह दुगड, मंत्री मुकेश बोथरा, टी पी एफ अध्यक्ष गुलाब चंद बैद, टी पी एफ मंत्री भरत बेगवानी, तेयुप अध्यक्ष राजेश जैन, मंत्री विवेक बैद, कार्यक्रम संयोजक रोशन लाल बोरड, विजय नाहटा, तेयुप पूर्व अध्यक्ष आनंद सेठिया, विनोद भंसाली सहित समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने जांच का लाभ उठाया।
इस शिविर सभा के पूर्व अध्यक्ष आई सी जैन, परामर्शक नरेंदर जैन, सुमेर मल बांठिया, पारसमल, नरेंदर घोषल, सुरेंदर मांकडिया, संजय सपरा, संघटन मंत्री संजय दुगड, सौभाग मल नाहटा, कमल बैद, तेयुप उपाध्यक्ष, गौतम गोलछा, उपाध्यक्ष महेश बाफना आदि गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही। शिविर की व्यवस्था में विनीत बैद, नवीन छाजेड, रोहित गोलछा, चैनरूप तातेर, देवेंदर घोषाल, अभय भंसाली का सराहनीय योगदान रहा।
मंत्री मुकेश जैन ने बताया कि आगामी दिनांक 14 जनवरी रविवार को प्रात: 10.00 बजे से को क्यू आर जी हेल्थ सिटी के विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम द्वारा परामर्श की सुविधा तेरापंथ भवन फरीदाबाद सेक्टर-10 डीएलएफ पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।