April 20, 2025

नव वर्ष के उपलक्ष्य में भण्डारे का आयोजन

Faridabad/Alive News: द टैक्सटाईल इंडस्ट्रीयल वर्कर्स को. हाऊसिंग सोसाईटी कपड़ा कालोनी के बैनर तले कालोनी की युवा टीम द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक सतीश फागना, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह, कविन्द्र चौधरी, भाजपा नेता धर्मवीर भड़ाना, समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी सहित अन्य लोगों ने शिरकत की। इस मौके सुरेश चन्द्र ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से भण्डारे का आयोजन युवा टीम करती आ रही है।

जतिन कोरा ने कहा कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में युवा टीम हर वर्ष भण्डारे का आयोजन करती आ रही है। इसी कड़ी में आज भी यह भण्डारा आयोजित किया गया। इस मौके पर अशोक कोरा, चन्द्र तिवारी, विनोद यादव, मकरान सिंह चौहान, रमाशंकर, अभय शर्मा, दिलीप यादव, भागवत बसंल, दिवाकर पटेल, शिवा सेठ, सुरेन्द्र गोयल सहित अन्य साथीगण मौजूद रहे।