January 14, 2025

उत्तराखंड दिवस पर महिला सम्मान समारोह आयोजित

Faridabad/Alive News : उत्तराखंड राज्य के वार्षिक दिवस के अवसर पर गढ़वाल सभा रजि द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन बी.एन.पब्लिक स्कूल जवाहर कालोनी फरीदाबाद ब्रांच में आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में अनिता भट्ट, रिटायर्ड लेफ्टिेड कर्नल मुख्य रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर गढ़वाल सभा के प्रधान देव सिंह गुंसाई ने मुख्यातिथि अनिता भट्ट को सभा की और से शॉल पहनाकर स्वागत किया एवं महासचिव सुरेन्द्र रावत ने भट्ट को चार धाम का चित्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अनिता भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड हमारी पहचान है और इसकी संस्कृति एवं परम्परा को देश ही नहीं विदेशो में भी जाना जाता है इसीलिए हम सभी को अपने उत्तराखंड की पहचान को बनाये रखने के लिए संस्कृति एवं परम्परा को जीवित रखना है और समय-समय पर समाज के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी है।

उन्होंने कहा कि वह गढ़वाल सभा रजि का आभार जताती है जिन्होंने इस सभा के माध्यम से समाज को एकजुट किया हुआ है। समारोह को सम्बोधित करते हुए गढ़वाल सभा के प्रधान देव ङ्क्षसह गुंसाई ने कहा कि उत्तराखंड के वार्षिक दिवस पर हम सभी को गर्व है क्योकि आज हमारा उत्तराखंड जाने माने प्रदेशो में से जाना जाता है उन्होंने कहा कि वहा का कल्चर, आपसी सौहार्द सहित आपसी भाईचारा हमारी पहचान है और उसी पहचान को हम गढवाल सभा के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का पूरा पूरा प्रयास कर रहे है जिसमें सभी गढवाल सभा के पदाधिकारी व सदस्य मुख्य भूमिका निभा रहे है। इस मौके पर गढवाल सभा के समस्त पदाधिकारी, सदस्य एवं स्कूल के अध्यापकों ने भी उपस्थित रहे।