January 24, 2025

डीएवी कॉलेज में सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का किया आयोजन

Faridabad/Alive News : डीएवी कॉलेज में सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का ऑनलाइन आयोजन किया गया। हाइब्रिड मोड पर आधारित इस सात दिवसीय प्रोग्राम के प्रथम 2 दिन ऑफलाइन मोड पर जे.सी बोस के सोशल वर्क विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर के.एम ताबिश ने शिक्षकों के सामने प्रत्यक्ष रूप से रूबरू होते हुए उन्हें रिसर्च डिजाइन और रिसर्च मेथाडोलॉजी की आधारभूत जानकारियों के विषय में बताया।

एफ.डी.पी के तीसरे दिन सार्वजनिक विश्वविद्यालय, सूरत, गुजरात के एस आर लूथरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हिरेन पटेल ने ज़ूम प्लेटफार्म पर शिक्षकों को सिस्टमैटिक लिटरेचर रिव्यू के विषय पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया। डॉक्टर पटेल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अत्यंत व्यवस्थित तरीके से एसएलआर के विषय में गहनता से प्रकाश डाला। डॉ. पटेल ने एस आर ए एम मॉडल के द्वारा सरलता और सहजता से क्वालिटेटिव रिसर्च पेपर लिखने की प्रक्रिया का चरणबद्ध रूप में वर्णन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉक्टर सविता भगत के द्वारा मुख्य वक्ता के स्वागत से किया गया। डॉक्टर सविता भगत ने उच्च शिक्षण संस्थाओं में शोध के क्षेत्र में शिक्षकों के द्वारा लिखे गए क्वालिटेटिव शोध पत्रों के योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर कॉलेज आइक्यूएसी सैल के मेंबर कोऑर्डिनेटर और एफडीपी के कन्वीनर प्रोफ़ेसर मुकेश बंसल ने इस व्याख्यान को शिक्षकों के विशेषकर रिसर्च स्कॉलरों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।