January 14, 2025

विश्व भारती स्कूल में विज्ञानं एवं कला प्रदर्शनी आयोजित

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ के चावला कलोनी के विश्व भारती स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साथ ही विश्व भारती “संरचना” प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्व भारती संस्थान समूह के शिक्षा सलाहकार डॉक्टर एस एन भारद्वाज ने किया।

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अनेक उत्कृष्ठ मॉडल्स और कला एवं विज्ञान की अनेको झांकियां प्रस्तुति की वही, विज्ञान के वर्किंग मॉडल भी देखने को मिले जिसमे वॉशिंग मशीन, प्रोजेक्टर, सोलर लेड, एरोप्लेन, जनरेटर, इको पावर, प्लांट स्मार्ट सिटी विद पार्किंग और सिवेश ट्रीटमेंट प्लांट जैसे मॉडल प्रमुख रहे।

“संरचना” आर्ट्स प्रोजेक्ट में वाटरफॉल, ग्लास हाउस, स्नोफाल झूमर, पपेट शो, क्रिसमस ब्लेस आदि अनेक सुंदर झांकियों प्रस्तुत की। इसके अलावा दर्शकों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनाने वाले सशक्त महिला, सशक्त भारत के विषय के अंतर्गत भारत की प्रमुख सशक्त महिलाओं की झांकी छात्रों ने प्रस्तुत की जिनमे सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण, मिताली राज, बछेंद्री पाल और मेरी कॉम इत्यादि की झांकी रही।

इसके अतिरिक्त आधुनिक आदर्श ग्राम के लिव इन प्रोजेक्ट को भी बखुभी दर्शाया। शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए भी भारी संख्या में अभिभावक और छात्राये मौजूद रहे। इस अवसर पर विश्व भारती स्कूल के प्रिंसिपल एस. एन. भारद्वाज ने कहा कि विज्ञान और कला एक दूसरे के बिना अधूरे हैं जीवन के सही संतुलन के लिए दोनों का सामजस्य आवश्यक है।