Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज स्कूल में भारत पेट्रोलियम की तरफ से पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के सभी छात्रों ने पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन में बढ़-चढ क़र भाग लिया। कॉम्पिटिशन में छात्रों को ‘फ्यूल बचाने के आईडिया’ पर पोस्टर बनाने को कहा गया।
प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों ने अपने टैलेंट और हुनर को दर्शाते हुए निश्चित समय सीमा के अंदर अपनी खूबसूरत सोच को कलर और ब्रश की मदद से शीट पर उतारा। इस मौके पर छात्रों ने ईंधन बचाने के अलग-अलग तरीकों को प्रतियोगिता में दर्शाते हुए अपने हुनर का परिचय दिया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. कुसुम शर्मा ने कहा कि भारत पेट्रोलियम की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है, इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए मददगार साबित होती हैं।