January 15, 2025

A.D. स्कूल में कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित

Faridabad/Alive News : डबुआ कॉलोनी स्थित ए.डी.सी.सै. स्कूल में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में कवि शिरोमणि दिनेश रधुवंशी और विशिष्ठ अतिथि के रूप में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव मौजूद रहे।

इस कविता पाठ प्रतियोगिता में 28 छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कनिष्ठ दल में प्रथम स्थान तनुज तिवारी, द्वितीय स्थान मेघना तिवारी और तृतीया स्थान समीक्षा शर्मा ने प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ दल में प्रथम स्थान साक्षी शर्मा, द्वितीय स्थान भूमिका, तृतीया स्थान सृष्टि ने प्राप्त किया।

इस मौके स्कूल के प्रिंसीपल सुभाष श्योरान ने आए हुए अतिथियों को स्वागत किया और कहा की प्रतियोगिता से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। स्कूल में समय-समय पर अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती है।