January 23, 2025

विश्व रक्तदान दिवस पर किया ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News : विश्व रक्तदाता दिवस पर गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल में ऑनलाइन स्लोगन लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि चौदह जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिवस वैज्ञानिक कार्ल लेण्डस्टाइनर द्वारा ब्लड ग्रुप सिस्टम से विश्व को अवगत होने की स्मृति में मनाया जाता है। ब्लड ग्रुप्स का पता लगाने के लिए कार्ल लेण्डस्टाइनर को नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान के लिए जागरुक करना है। स्वेच्छा से रक्तदान करने से ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध रहता है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर और किसी भी आपात स्थिति में रोगी को सरलता से रक्त मिल जाता है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान करने से रक्त की अल्पता, शल्य चिकित्सा वाले रोगियों एवम आपात स्थिति वाले रोगियों को नया जीवन दिया जा सकता है। अभी भी बहुत से व्यक्ति रक्त न मिल पाने के कारण जीवन संकट से जूझते हैं।