November 24, 2024

एमएसएम ई दिवस पर किया ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News : गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल एनआईटी तीन की जूनियर रेडक्रॉस गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में वर्चुअल एमएसएम ई दिवस पर ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए भारत और संयुक्त राष्ट्र मिल कर भारत में आवश्यकता वाले जनों को सब्सिडी उपलब्ध कराने का प्रावधान कर रहे हैं।

विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि सतत विकास के लक्ष्यों के कार्यान्वयन में सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यमों के योगदान को मान्यता देने हेतु यह दिवस मनाया जाता है। विश्व में सत्तर प्रतिशत लोगों को व्यवसाय एवम आजीविका देने वाला क्षेत्र सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्रोत है। मनचंदा ने कहा कि भारत आर्थिक अवसरों का लाभ उठाने की ओर अग्रसर है यद्यपि आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधानों ने निकट अवधि के विकास को प्रभावित किया है और दीर्घकालिक संभावनाओं को धूमिल कर दिया है।

इस वर्ष एमएसएम ई दिवस का थीम आत्मनिर्भर एम एस एम ई को शक्ति प्रदान करने के लिए भारत की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करना रखा गया है तथा इसी तथ्य पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। नीति, प्रौद्योगिकी, नेतृत्व, कौशल और पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को नई क्षमताओं को विकसित करने, उपलब्ध क्षमताओं को बढ़ाने और नए एवम चुनौतीपूर्ण विश्व के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।