January 23, 2025

ब्लॉक स्तर पर लीगल लिटरेसी कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/Alive News: खंड शिक्षा अधिकारी बलवीर कौर की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तर पर लीगल लिटरेसी कार्यक्रम “Legal Literacy Programme” के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही सैक्टर-7 में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में उपस्थित निर्णायक-मण्डल की अहम् भूमिका रही।

क्विज़ प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका स्नेह लता कौल, कुसुम लता, स्किट प्रतियोगिता में निर्णायक राकेश व पूनम गुप्ता, ऑन दा स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्णायक रमा गुप्ता, स्लॉगन प्रतियोगिता में राजन, निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक नेपाल सिंह डागर, कविता प्रतियोगिता में निर्णायक रेणु चौधरी, अनामिका, अनुपमा रहे।

प्रतियोगिता की पावर प्रजेंटेशन में 02, स्क्रिट प्रजेंटेशन में 01, प्रस्ताव लेखन में 15, स्लोगन में 11, आनँ दा स्पीट प्रिटिंग में 12, डिबेट में 06, भाषण प्रतियोगिता में 07, कविता में 06, क्वीज में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया।