January 15, 2025

संयुक्त परिवार हेतु प्रेरित करने के लिए “कुटुंब प्रबोधन” कार्यक्रम आयोजित

Faribabad/Alive News : भगत सिंह शाखा सेक्टर-16 जैड पार्क के वार्षिक उत्सव में कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम के तहत सेक्टर में रहने वाले सबसे बडे संयुक्त परिवार को सम्मानित किया गया। इसके अलावा नुक्कड नाटक देशभक्ति से ओत-प्रोत कविता, सामान्य ज्ञान प्रश्रोत्तरी, एकल नृत्य, एकल गीत और समूह नृत्य का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागी विजेताओं को मुख्यअतिथि संजय कौशिक द्वारा सम्मानित किया गया। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि मुख्यअतिथि सहित सभी प्रतिभागी सपरिवार उपस्थित रहे।

ग्रेटर फरीदाबाद के रंगोली गार्डन में आयोजित समारोह मे सेक्टर-16 जैड पार्क की भगत सिंह शाखा का वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें सभी परिवार सहित मौजूद थे। नगर कार्यवाह गुलशन ने बताया कि सेक्टर-16 में रहने वाले शाखा के स्वयं सेवकों ने परिवार सहित इस आयोजन में भाग लिया। कुटुंब प्रबोधन के तहत संयुक्त परिवार में रहने के लिए प्रेरित करना इस आयोजन का मुख्य उदेश्य रहा। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में स्वयं सेवकों ने परिवार सहित भाग लिया जिसमें बच्चे, महिलाएं, युवक-युवतियां, और बुजुर्गो ने शिरकत की।

संंयुक्त परिवार पर आधारित नुक्कड नाटक के अलावा देशभक्ति से ओतप्रोत कविता, सामान्य ज्ञान प्रश्रोत्तरी, एकल नृत्य, एकल गीत और समूह नृत्य का आयोजन किया गया। सभी ने सामूहिक भोज का आनंद लिया। सेक्टर-16 में 250 गज के मकान में एक साथ रहने, एक ही रसोई में खाना खाने वाले बेदी परिवार को श्रेष्ठ संयुक्त परिवार का खिताब देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर संचालक डॉ. देशबंधु बंसल, रंगोली गार्डन के चेयरमैन राजकुमार गुप्ता, सह नगर कार्यवाह रविंद्र मंगला, शाखा कार्यवाह रमेश भारद्वाज, संजय कौशिक, पूर्व चेयरमैन पंचायत समिति फरीदाबाद, दीपक ठुकराल एडवोकेट, अशोक जिंदल, दर्शन अदलक्खा, मुकेश शर्मा, योगेश, हितेंद्र शर्मा, प्रवीण पांडे, सुरेश गुप्ता, प्रमोद शर्मा, नंद किशोर परिवार सहित मौजूद रहे।