January 7, 2025

घरेलू गैस सिलेण्डर व अन्य उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/Alive News : आज ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत NIT फ़रीदाबाद में आयोजित हुए वितरण कार्यक्रम में  मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर, मुख्य संसदीय सचिव सीमा तिरखा, मेयर सुमन बाला  व् निगम पार्षद वार्ड न-25 से मुनेश भड़ाना के पति रवि भड़ाना के द्धारा 300 महिला लाभार्थियों को घरेलू गैस, सिलेण्डर व अन्य उपकरण प्रदान किए गए।

आज के कार्यक्रम में उन लोगों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी एलपीजी गैस पर सब्सिडी छोड़ कर देश की तरक्क़ी में अपना योगदान दिया, सभी को प्रधानमंत्री द्वारा भेजा गया धन्यवाद पत्र दिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत NIT फ़रीदाबाद में आयोजित हुए वितरण कार्यक्रम में बिल्लू पहलवान (पार्षद), ओम प्रकाश रेक्सवाल (पूर्व पार्षद), अजय बैसला (पार्षद), जीतेन्द्र भाटी, अन्नी भड़ाना, राहुल भड़ाना व् सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.