November 18, 2024

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर रक्तदान शिविर आयोजित

Kurukshetra/Alive News : खून की जरुरत रोगियों व थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों को है न कि सड़कों को- डॉ. अशोक कुरुक्षेत्र लोक नायक जय प्रकाश हस्पताल में डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 172वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.

शिविर में सर्वशिक्षा अभियान के सहायक परियोजना संयोजक संजय कौशिक मुख्य रूप से पधारे जबकि शिक्षक डॉ. भारतेन्दु हरीश ने शिविर की अध्यक्षता की. वहीँ राजन मित्तल, सत्यनारायण वर्मा और अपने जन्मदिन पर प्रथम बार रक्तदान करने वाले गुलशन धीमान को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मान दिया

गया. रक्त कोष प्रभारी डॉ. विनोद तंवर की अध्यक्षता में गुरजिंद्र कौर, मनीष सिंगला, ऋतू और ज्ञान शर्मा ने रक्त संग्रहण किया. शिविर के संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का सत्कार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. देश के नौजवानो के खून की जरुरत गर्भवती महिलाओं, रोगियों, थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों व सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के लिए है न कि तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाकर सड़कों पर खून बहाने की.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित प्रत्येक 3 माह के अंतराल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि रक्त की कमी से किसी का जीवन न जाये. शिविर के सफल संचालन में जहाँ प्रियंका वर्मा, दिव्या वर्मा, अक्षय वर्मा, सौरभ धीमान, विनोद भुक्कल और कर्मबीर ने विशेष योगदान दिया वहीँ डॉ. रमेश, गुलशन धीमान, अंकुश बंसल, संत सिंह, परमजीत सिंह, राज कुमार, विक्रम सिंह, पंकज शर्मा, सतीश कुमार, राजपाल, विक्रम सिंह, गौरव और अंकुर आदि ने रक्तदान किया