January 13, 2025

सोनी कॉन्वेंट स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Faridabad/Alive News : डबुआ स्थित सोनी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एनआइटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम में निगम पार्षद मनवीर भड़ाना विशिष्ट अतिथि थे।

विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके रंग जमाया। विधायक नगेंद्र भड़ाना ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जाहिर की। डॉ. अमित जैन तथा पंकज जैन ने अतिथियों का स्वागत किया।