January 25, 2025

आशीर्वाद स्कूल में एक विशेष सभा का आयोजन

Faridabad/Alive News: एसजीएम नगर के आशीर्वाद पब्लिक हाई स्कूल में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली रहे। विशेष सभा के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने सभी अध्यापकों को बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया और साथ ही मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड होने पर सभी को बधाई दी और एपिसोड को देखने के लिए भी आग्रह किया। जिसे सभा के दौरान ही राजीव जेटली ने सभी अध्यापकों को नई शिक्षा नीति के बारे में भी जागरूक किया और कहा कि नई शिक्षा नीति बच्चों के लिए भविष्य में कामगार साबित होने वाली है।

बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए नई शिक्षा नीति लागू की गई है। इस अवसर पर आशीर्वाद स्कूल की डायरेक्टर अंशु सिंह और चेयरमैन साध्वी श्रीदेवी की अध्यक्षता में यह विशेष सभा सफल हुई।