Faridabad/Alive News : दिव्यांग एवं गरीब बच्चों को समर्पित समाजसेवी संगठन चेतना वेलफैयर सोसाइटी के प्रागंण में मानव जनहित एकता परिषद के तत्वाधान में केवल प्रेम आंख अस्पताल फरीदाबाद के सहयोग से विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में मुख्य रूप से अरूण मिश्रा मैनेजर कजारिया टाईल्स, वरूण शर्मा, संजीव कुशवाहा, अवधेश कुमार ओझा, राकेश कुमार, सरदार मनजीत सिंह, मनीष शर्मा, अशोक तंवर आदि लोग उपस्थित थे।
शिविर में निशुल्क लगभग 250 लोगों ने आंखों की जांच कराई। शिविर में लोगों को निशुल्क चश्मे व दवाइयां भी वितरित की गई, जबकि 27 मरीजों को आंखों के निशुल्क ऑपरेशन के लिए केवल प्रेम आंखों के अस्पताल फरीदाबाद में भेजा गया। मानव रचना डेंटल कॉलेज के द्वारा निशुल्क दांतों का शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 82 लोगों ने अपने दांतो की जांच कराई। मानव जनहित एकता परिषद के सचिन तंवर ने कहा कि सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं को इस तरह के कैंपों का आयोजन करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।
चेतना वेलफैयर सोसाइटी की अध्यक्षा रेखा शर्मा, महासचिव दाऊजी सिंह, कैलाश शर्मा ने जानकारी दी कि संस्था में बच्चों, उनके अभिभावक एवं आस-पास के कमजोर वर्ग के लागों के लिए ऐसे कार्यक्रम किये जाते हैं।