Faridabad/Alive News: डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी के प्रांगण में 17 अप्रैल को सी.आई.एस.एफ. फायर विंग फरीदाबाद द्वारा अग्नि सेवा सप्ताह 14अप्रैल से 20 अप्रैल के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी, चित्रकला व अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण एवं अभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ए.के.वर्मा अपनी टीम के साथ उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को अचानक लगी आग की परिस्थिति मे अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा किस प्रकार की जाए इसके लिए भिन्न- भिन्न प्रकार की क्रियाओं को विद्यार्थियो को जीवंत रूप में करवाते हुए समझाया गया ।विद्यालय की कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने पोस्टरमेकिंग गतिविधि में भाग लिया तथा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। ए.के.वर्मा जी ने सभी विद्यार्थियो को भिन्न- भिन्न प्रकार से लगने वाली आग से सुरक्षा के नियम बड़ी सुगमता से समझाए।यह प्रशिक्षण विद्यार्थियो के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक व लाभदायक था।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने अतिथियो का हार्दिक स्वागत किया तथा सी.आई.एस.एफ.टीम के सदस्यों का विद्यार्थियो को अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रकट किया।