March 10, 2025

रक्तदान शिवर मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल ने किया रक्तदान

Faridabad/Alive News : रविवार काे रोटरी क्लब ने गांव भनकपुर स्थित सरकारी स्कूल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जहां पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा आलोक मित्तल ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. साथ ही थाना प्रबंधक सेक्टर 58 सहित पुलिसकर्मियों व अन्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों द्वारा रक्तदान किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के ने रक्तदान करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया. ग्राम वासियों ने सभी का स्वागत किया व रोटरी क्लब संस्था व ब्लड डोनेट करने वाले सभी आगंनतूकाें का आभार व्यक्त किया.