November 17, 2024

स्कूल खोलना सबसे बड़ा पुण्य कार्य : जगत प्रकाश स्वामी

Faridabad/Alive News : महामंडलेश्वर जगत प्रकाश स्वामी जी ने कहा है कि जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को साक्षर बनाना उनकी पढ़ाई के लिये स्कूल खोलना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। जो लोग यह पुण्य कार्य कर रहे है वे सच्चे समाजसेवी है। स्वामी जी ने यह बातें मानव सेवा समिति द्वारा संचालित मानव विद्या निकेतन स्कूल बल्लभगढ़ के छात्रों को अपना आर्शीवाद देते हुये कही। बुधवार को स्वामी जी ने स्कूल में जाकर छात्रों का मार्गदर्शन करते हुये उन्हें ज्ञान की बातें बताई और पठन-पाठन सामग्री व जर्सी प्रदान की। उन्होंने मानव सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिये खोले गये इस विद्यालय की स्थापना के लिये समिति की सराहना की।

बाद में सेक्टर-9 स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित राम कथा के पांचवें दिन अपने प्रवचन में स्वामी जी ने कहा कि मनुष्य का ध्यान धन कमाने तक समिति हो जाने के कारण ही परिवार व समाज में असमानता पैदा हो रही है। संयुक्त परिवार टूट रहे हैं, भाई-भाई का दुश्मन, गुरु व शिष्य के पवित्र रिश्तों में प्रेम की कमी, बेटे द्वारा मां-बाप का अनादर आदि अनेक ऐसी बुराईयां पैदा हो गई हैं जिनके कारण मानव जीवन असफलता की ओर जा रहा है। अगर मनुष्य रामचरित्रमानस का नित्य पठन-पाठन करे तो उससे पता चलेगा कि भाई-भाई का प्रेम, गुरु-शिष्य का रिश्ता, पिता-पुत्र का रिश्ता और राजा-प्रजा का रिश्ता कितना आत्मिय होता है। श्री स्वामी जी ने इस विद्यालय के लिए भूखण्ड खरीदने के लिए अधिक से अधिक दान समिति को देने की अपील दानी सज्जनों से की।

कथा प्रसंग के दौरान राम लक्ष्मण सीता की सुन्दर झांकी का सभी ने अवलोकन किया और उसकी आरती उतारी। इस अवसर पर शहर के समाजसेवी रूपराम गर्ग, कैलाश चन्द शर्मा, खूबराम गुप्ता, ज्योति यादव, कन्हैयालाल वर्मा, समाजसेविका रमा सरना, रिक्की चौधरी, शैली गर्ग, सरिता, आशा मलहोत्रा, मोनिका, वंदना ने स्कूल की सहायतार्थ दान दिया। समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक रान्तीदेव गुप्ता, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने आये हुये अतिथिओं का स्वामी जी के द्वारा सम्मान कराया।