January 25, 2025

अरिहन्त किड्स पैराडाईज के नए भवन का शुभारम्भ

Faridabad/Alive News
जैन कालोनी स्थित जैन विद्या मन्दिर हाई स्कूल की नई ब्रांच अरिहन्त किड्स पैराडाईज के नए भवन का शुभारम्भ श्री सुमित प्रसाद जैन ने रिबन काटकर किया। स्कूल के शुभारम्भ अवसर पर सुबह शांति पाठ किया गया।

इस अवसर पर जैन विद्या मन्दिर हाई स्कूल के प्रबंधक महेश चन्द जैन, प्रधान अभय कुमार जैन, मंगत राय जैन, अरूण कुमार जैन रूपचन्द जैन, वेदप्रकाश जैन, संजीव जैन, दीपक जैन इत्यादि गणमान्य लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

प्रबंधकों ने इस स्कूल के खोलने का उद्देश्य आए हुए लोगों को बताया। अरिहन्त किड्स पैराडाईज स्कूल की विशेषताएं भी बताई और यह भी कहा कि जैन स्कूल की सभी ब्रांच समाजहित को ध्यान रखते हुए खोली गई है।

जैन सभा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्कूल के स्टाफ और प्रिंसीपल ज्योति गौतम ने स्वागत किया। प्रिंसीपल ज्योति गौतम ने उदघाटन अवसर पर आए सभी अभिभावकों को कहा स्कूल का सहयोग करे ताकि बच्चों का भविष्य संवारा जा सकें।