February 6, 2025

खुले पड़े सीवर के मैनहोल, बन रहे लोगों के लिए जान का जोखिम, जिम्मेदार बेपरवाह

faridabad representation photo

Faridabad/Alive News: शहर में जगह जगह सीवर के खुले मैनहोल और टूटे ढक्कन लोगों के लिए जान का जोखिम बने हुए हैं।लोगों का आरोप है कि शिकायत देने के शिकायत देने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं।

सड़कों पर खुले पड़े मैनहोल ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। रघुवीर कालोनी, सोहना पुल, सेक्टर-3 हुडा मार्केट जैसे कई इलाकों में मैनहोल खुले पड़े हैं। यहां पर रात के समय कोई भी व्यक्ति इसमें गिरकर चोटिल हो सकता है।

नगर निगम की लापरवाही के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करोड़ों रुपये का बजट सीवर के मैनहोल के लिए आता है, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी लोगों को इन टूटे सीवर के ढक्कनों में मरने के लिए छोड़ देते हैं।

शहरवासियों का कहना है कि मैनहोल को लेकर बार-बार निगम अधिकारी को सूचना दी गई है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।यहां पर दो स्कूल बने हुए हैं। वाईएमसीए मिलन की ओर से जाने वाली सड़क पर भी मैनहोल खुला हुआ है।

क्या कहना है अधिकारी का
जहां पर मैनहोल खुले हुए है। यहां पर जल्द ही ढक्कन लगवा दिए जाएंगे, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
ओपी कर्दम, कार्यकारी अभियंता नगर निगम।