Faridabad/ Alive News : जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए खुले दरबार विशेषतौर पर उपयोगी हैं। जिनके माध्यम से विभागीय गतिविधियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी व सूचना आमजन तक आसानी से पहुंचाई जा सकती है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने शिवदुर्गा विहार लकड़पुर एफ-4 में बिजली मीटरों की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से डीएचबीवीएन द्वारा लगाए गए खुले दरबार कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों व महत्वाकांक्षी योजनाओं पर सरकार करोड़ों रूपए खर्च करती है जिनके बारे में आम जन को जानकारी होना बेहद जरूरी है। ऐसे में खुले दरबार कार्यक्रम अच्छे विकल्प के रूप में लिए जा रहे हैं। जोकि विभागीय जानकारी व गतिविधियों को सम्बन्धित वर्ग तक पहुंचाने में सहायक है। उन्होंने जन अपील करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आमजन को भरपूर लाभ मिले इसके लिए इस प्रकार के आयोजनों में जनता को अधिक से अधिक प्रतिभागिता करनी चाहिए।
इस दौरान उपस्थित जनता द्वारा रखी गई जनसमस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि समस्याओं का समय रहते समाधान किया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गजेन्द्र लाला, हरेन्द्र भड़ाना, मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, रवि भड़ाना, हरीश भड़ाना, प्रदीप नागर, मुन्ना मसाले वाला, अमित कुमार, कन्नू सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।