Delhi/Alive News : दिल्ली एवं एनसीआर में हवा का स्तर बेहद ही खराब स्थिति में पहुंच गया है। प्रदूषण के स्तर को देखते हुए ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राजधानी में स्थित सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है ताकी बच्चों को खराब वायु गुणवत्ता से राहत दी जा सके। स्कूल बंद करने की जानकारी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स (X) के माध्यम से दी है।
10th एवं 12th क्लास लेने की छूट
स्टूडेंट्स एवं उनके अविभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए फिजिकल क्लासेज जारी रहेंगी। ऐसे में सभी स्कूल 10वीं एवं 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को स्कूल में बुला सकेंगे, अन्य सभी कक्षाओं को ऑनलाइन क्लासेज में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है।
कब तक बंद रहेंगे स्कूल
आपको बता दें कि अभी तक स्कूल कब तक बंद रहेंगे उसका एलान नहीं किया गया है, राज्य सरकार की ओर से प्रदूषण की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रहे है। सरकार की ओर से स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने को कहा गया है।
एनसीआर में स्कूल हुए बंद
दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य में बढ़ते प्रदूषण के चलते आज स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा यूपी सहित अन्य एनसीआर क्षेत्र स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं, खराब स्थिति होने पर राज्य सरकारों की ओर से इस पर एक्शन लिया जाएगा।
400 पार पहुंचा AQI
आपको बता दें कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों में वायु प्रदूषण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। राजधानी के कई क्षेत्रों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्तर तक को पार कर गया है। एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, बीते दिन यानी कि गुरुवार की शाम 5 बजे तक दिल्ली का एक्यूआई 402 दर्ज किया गया था। रविवार को शाम होते-होते राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार पहुंच गया। दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए कदम उठा रही है और राज्य में GRAP- 4 लागू कर दिया है और इसके इसके तहत अब दिल्ली में कई तरह की पाबंदी लगाई गई हैं।