New Delhi/Alive News: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने लंबे इंतजार के बाद निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023 24 में आर्थिक पिछड़े वर्ग वंचित वर्ग और दिव्यांग श्रेणी के बच्चों की 25 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया की घोषणा की है। नर्सरी केजी वा पहली कक्षा में दाखिले के लिए 25 फ़ीसदी सीटों पर ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत 10 फरवरी से होगी। आवेदन करने के लिए अभिभावकों को 15 दिन का समय मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी को समाप्त होगी। दाखिले के लिए पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ 3 मार्च को जारी किया जाएगा।
बता दे की 75 सीटें की सीटों पर दाखिला प्रक्रिया अभी जारी है। सामान्य श्रेणी के बच्चों के दाखिले के लिए दूसरी सूची 6 फरवरी को जारी होगी। निजी स्कूलों में इन कक्षाओं की करीब 4 हजार से अधिक सीटों पर ऑनलाइन आवेदन निदेशालय की व्यवस्था वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। जबकि दिव्यांग श्रेणी के बच्चों को आवेदन करने के लिए आय प्रमाण पत्र जरूरी नहीं है। सभी श्रेणी में दाखिले के लिए अभिभावकों को 3 वर्ष से दिल्ली का निवासी होना अनिवार्य है।
किसी आवेदक की ओर से एक से अधिक आवेदन किए जाते हैं तो लॉटरी के बाद उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। आवेदन प्रक्रिया के तहत एक क्लॉक वार्षिक आशिक कम वाले ईडब्ल्यूएस के बच्चे दीजिए श्रेणी के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग अनाथ ट्रांसजेंडर एचआईवी प्रभावित बच्चों की 22 सीटों पर दाखिला ले सकते हैं। 3 फीसद सीटें विकलांग विद्यार्थियों के लिए हैं।