December 23, 2024

नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Fatehabad/Alive News : फतेहाबाद जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में कक्षा नौवीं के लिए रिक्त पड़ी सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

योग्य अभ्यर्थी 1 मार्च से 5 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के चेयरमैन एवं उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने बताया कि नवोदय विद्यालय की कक्षा नौवीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 19 मई को लैटरल एंटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

इस परीक्षा में बैठने के इच्छुक अभ्यर्थी 1 मार्च से 5 अप्रैल तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एनवीएसएचक्यू डॉट ओआरजी पर दिए गए लिंक पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी सत्र 2017-18 में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठवीं में उसी जिले में पढ़ रहा हो, जहां अभ्यर्थी को प्रवेश लेना है।

कक्षा आठवीं सत्र 2017-18 में ही उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। डॉ. हरदीप सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2002 से 20 अप्रैल 2006 के बीच होना चाहिए।