January 23, 2025

नाजायज असला रखने के आरोप में एक काबू

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर- 48 की टीम ने नाजायज हथियार सहित आरोपी प्रिंस निवासी खेड़ी गुजरान फरीदाबाद को देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी एसजीएम नगर थाना एरिया में अवैध हथियार सहित घूम रहा है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया गया।

तलाशी के दौरान आरोपी से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिस पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला एसजीएम नगर थाने में दर्ज किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आए दिन किसी न किसी के साथ झगड़ा करता रहता है। झगड़े के दौरान लोगों को डराने के लिए अपने पास कट्टा रखता था। आरोपी ने यह हथियार अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से 3 हजार रुपये में खरीद कर लेकर आया था। पुलिस टीम ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।