December 26, 2024

22 जून को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Faridabad/Alive News: सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने कहा कि 22 जून शनिवार को सूरजकुंड के राजहंस होटल में स्वयं सहायता समूहों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जहां स्वयं रोजगार के लिए स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान के बारे में विस्तार पूर्वक मंत्रणा की जाएगी। सीइओ जिला परिषद सतबीर मान ने कहा कि हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के मंत्री महिपाल ढांडा कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने कहा कि होटल राजहंस, सूरजकुडं सीएक्सओ मीट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 22 जून 2024 प्रातः 9.00 बजे से किया जाएगा।