January 23, 2025

कैमरामैन का एक क्लिक और उसकी जान पर बन आई

Patna/Alive News : शायद टीवी चैनल के इस कैमरामैन की किस्मत अच्छी थी कि घोड़े से रौंदे जाने के बावजूद वह आज जिंदा है. यह दर्दनाक घटना शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में उस वक्त हुई जब प्रकाश पर्व के मौके पर मैदान में घुड़दौड़ का आयोजन किया गया. इस घुड़दौड़ को कवर करने के लिए एक हिंदी समाचार चैनल का कैमरामैन मैदान के अंदर चला गया और घोड़े ने उसे रौंद दिया.

दरअसल मैदान के अंदर कवरेज के दौरान यह कैमरामैन घोड़े की रेस के लिए बने रेसिंग ट्रैक के बेहद करीब चला गया और घुड़दौड़ में हिस्सा ले रहे एक सफेद रंग के घोड़े ने उसे रौंद दिया.

इस घटना के तुरंत बाद मैदान में मौजूद दर्शक एक पल के लिए समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ. लेकिन जैसे ही लोगों को एहसास हुआ कि किस तरह की घटना घटी है मैदान पर मौजूद आयोजक कैमरामैन की तरफ भागे जो जमीन पर बेहोश पड़ा था. फिर आनन-फानन में तुरंत उसे मैदान से उठाकर पास के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक इस कैमरामैन को काफी गहरी अंदरूनी चोट लगी है. डॉक्टर के मुताबिक वह खतरे से बाहर है.