January 15, 2025

वाहन चोर मामले में एक को धरा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने वाहन चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जय शंकर गाजीपुर विजय नगर कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना कोतवाली के वाहन चोरी के मुकदमें में बाटा चौक से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोटरसाइकिल को एनआईटी 2 नम्बर से चोरी किया था। आरोपी नशा करने का आदि है नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।