December 24, 2024

वाहन चोरी मामले में एक को दबोचा

Faridabad/Alive News : पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम ताहिर है। आरोपी ताहिर बल्लभगढ़ का रहनेवाला है। दरअसल 5 अगस्त को किसी ने क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव को सूचना दी कि ताहिर के पास चोरी की मोटरसाइकिल है और वह इसे बेचने के लिए कोई ग्राहक ढूंढ रहा है। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने सूचना को गंभीरता से लेत हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर पुलिस टीम ने आरोपी ताहिर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। इसके बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ थाना ले आई।

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ शुरू की तो पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ताहिर ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया कि उसे दैनिक कार्यों में सुविधा होने के लिए एक दोपहिया वाहन की आवश्यकता थी और 19 जून को उसने स्कूल के पास मोटरसाइकिल को बहुत समय तक लावारिस स्थिति में देखा। फिर हिम्मत कर वह मोटरसाइकिल के पास पहुँचा और मोटरसाइकिल स्टार्ट कर चल पड़ा। आगे उसने पुलिस को बताया कि वह कभी जेल नहीं गया है और ना ही उसने कभी-कोई अपराध किया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय के आदेश पर उसे स्थानीय कारागार भेज दिया गया।