January 23, 2025

अवैध गांजा तस्करी मामले में एक को धरा

Faridabad/Alive News : अवैध नशा तस्करी मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अमरनाथ स्थाई रुप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव श्रीनगर का रहने वाला है। फरीदाबाद में वह अनखीर का रहने वाला है। आरोपी की तलाशी करने पर 880 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले कई माह से अधिकर पैसे कमाने के लालच में गांजा बेचने का काम करने लगा था। आरोपी धौज के रोहित से गांजा खरीद कर लाता था। आरोपी रोहित को पहले 52 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।