January 23, 2025

अवैध नशा तस्करी मामले में एक को दबोचा

Faridabad/Alive News : अवैध नशा तस्करी मामले में क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुबोध उर्फ बिहारी गांव अजरौंदा के ठाकुर मोहल्ला का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को थाना मुजेसर क्षेत्र से स्मैक सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे की पूर्ति के लिए कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में मोटरसाइकिल पर होम डिलीवरी से स्मैक मंगाता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।