January 27, 2025

गांजा तस्करी मामले में एक काबू

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक की टीम ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नीरज है। फरीदाबाद के खेड़ी गुजरान गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को पुलिस थाना सारण एरिया से अवैध गांजे सहित काबू किया।

तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 1 किलो 550 ग्राम गांजा पति बरामद की गई। आरोपी से जब गांजे का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके पश्चात आरोपी को काबू करके थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की।

इसी के तहत वह पलवल से किसी अनजान व्यक्ति से 8 हजार रूपये में यह गांजा खरीद कर लाया था और इसे फरीदाबाद में लाकर बेचने की फिराक में था। परंतु पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।