January 23, 2025

नशा तस्करी मामले में एक को धरा

Fridabad/Alive News : नशा तस्करी मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इंदल सिंह है जो फरीदाबाद के दयाल नगर का निवासी है।

आरोपी के कब्जे से 680 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह क्रेशर जोन में दुकानदार है और उसने क्रेशर जोन में आने वाले डंपर चालक से यह गांजा खरीदा था और इसे क्रेशर जोन में बनी झुग्गियों में रहने वाले मजदूरों को बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे पहले गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश किया गया।