January 5, 2025

पानी की मोटर चोरी करने के आरोप में एक को दबोचा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच- 85 की पुलिस टीम ने आरोपी आशीष को पानी का मोटर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस पूछताछ मे आरोपी की पहचान आशीष निवासी न्यू बसेल्वा कालोनी ओल्ड फरीदाबाद के रुप में हुई है।

गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस टीम ने आरोपी को ओल्ड फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गलत संगत के कारण नशे का आदी हो गया है।

पुलिस के रिकोर्ड से पता चला की आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर-58 में दिनांक 29 जुलाई को तथा थाना ओल्ड में 30 जुलाई को चोरी की घटनाओं का मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपी के पास से पानी की 2 मोटरे बरामद की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।