December 24, 2024

नशीले इंजेक्शन बेचने को आरोप में एक के दबोचा

Faridabad/Alive News : क्राईम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने आरोपी राकेश कुमार को नशे के इंजेक्शन बेचने के आरोप में फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नरेन्द्र उत्तर प्रदेश के जिले मथुरा के गांव बाजना का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के साथी को 2 जनवरी को 1035 नशा के इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी पहले मैडिकल पर काम करता था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नरेन्द्र से नशा के इंजेक्शन खरीदता है।

जिस पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी नरेन्द्र को फरीदाबाद के सेक्टर-12 से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले ही अवैध नशा तस्करी की धाराओं में थाना खेडीपुल में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।