January 23, 2025

व्यापारी से पांच लाख की फिरौती मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने आरोपियों द्वारा बिटकॉइन के माध्यम से 5 लाख की फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संदीप निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है। आरोपी फिरौती मांगने के जुर्म में पहले भी जेल में सजा काट चुका है।

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना एसजीएम नगर में 13 मई को फिरौती, धमकी षड्यंत्र इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने सेक्टर 17 के रहने वाले अशोक नाम के व्यापारी से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पीड़ित ने बताया कि 10 मई को उसे एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें आरोपियों ने धमकी देते लिखा था कि वह 24 घंटे के अंदर अंदर 5 लाख रुपए बिटकॉइन अकाउंट में ट्रांसफर कर दे।

आरोपियों ने अपना बिटकॉइन एड्रेस ईमेल में दिया हुआ था। धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो वह व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित अशोक ने इसकी शिकायत पुलिस थाना एसजीएम नगर में दी जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई।

क्राइम ब्रांच 48 ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता से मामले में शामिल आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि 1 वर्ष पहले भी आरोपी फिरौती मांगने के मुकदमे में जेल जा चुका है। इस मामले में अभी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया है जिनके लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।