December 28, 2024

बाल्टी के पानी में डूबने से हुई सवा साल के बच्चे की मौत, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शनिवार को देर शाम सवा साल का मासूम बच्चे की बाल्टी के पानी में डूबने से मौत हो गई । आनन फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना फरीदाबाद की इंदिरा कॉलोनी की है। मृतक बच्चे के ताऊ रमन ने बताया कि उनका भतीजा आयुष जिसकी उम्र सवा साल थी वह घर के अन्य बच्चों के साथ टीवी पर कार्टून देख रहा था लेकिन बच्चा अचानक से गायब हो गया । बाथरूम में बाल्टी में आधा लटका हुआ था

उन्होंने बताया खोजने के बाद जब बाथरूम की ओर गए तो बच्चा बाल्टी मेंआधा लटका हुआ था। आनन फानन में बच्चों को लेकर वह पहले फरीदाबाद केसेक्टर 15 एक निजी नर्सिंग होम में लेकर गए लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें किसी बड़े अस्पताल में ले जाकर दिखाने के लिए कहा। फिर वह फरीदाबाद के सेक्टर 16 मेट्रो हॉस्पिटल में बच्चे को लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

रमन ने बताया कि बच्चे को यदि सही समय पर देख लिया जाता तो शायद बच्चे की जान नहीं जाती। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि न केवल मां-बाप को बल्कि घर के सभी सदस्यों को छोटे बच्चों का ध्यान रखना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम करके उन्हें सौंप दिया गया है।