January 22, 2025

20 लीटर कच्ची शराब सहित एक आरोपी काबू, दूसरे की तलाश जारी

Palwal/Alive News: चांदहट थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह से बगैर परमिट वाली शराब को बरामद किया है। एक जगह आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया गया लेकिन दूसरी जगह से आरोपी भागने में कामयाब हो गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ के अनुसार उनकी टीम ने माला सिंह फार्म से 20 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया है। शराब के बारे में पता किया गया तो पता चला कि यह शराब माला सिंह फार्म निवासी बगगा सिंह की है जो कि पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया।

इसी प्रकार पलवल की सिविल लाइन कालोनी निवासी सुनील कुमार को गोपीखेड़ा गांव से काबू कर उसके कब्जे से 14 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।