April 20, 2025

पहले व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा फिर ठग लिए 7 लाख 25 हजार रूपये, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : शेयर मार्केट में निवेश कराकर ठगी करने, खाता और सीम उपलब्ध कराने वाले एक आराेपी काे साइबर थाना सैंट्रल की पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ठगों को खाता और सीम उपलब्ध करवाता था। इस आरोपी ने खाताधारक भवानी का सीम व खाते के दस्तावेज आगे ठगों को दिये थे। आरोपी जयपुर में गाडी के शोरूम में काम करता है। इस मामले में खाताधारक भवानी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

सेक्टर-19 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि ठगों ने उसे 182-स्टॉक मार्केट वेल्थ क्रिएशन ग्रुप नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोडा गया। जहां स्टॉक और ट्रेडिंग को बारे में जानकारी सांझा की जाती थी। लालच में आकर शिकायतकर्ता ने भी निवेश करने के लिए कहा। जिस पर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगों ने उससे 7 लाख 25 हजार रूपये अपने खाता में ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी की। साइबर थाना सैंट्रल की पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था।

साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने आरोपी कालूराम निवासी गांव पाटियो का खेडा जिला भीलवाडा राजस्थान को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के लिए 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।