January 24, 2025

अपहरण और मारपीट करने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : अपहरण और मारपीट करने वाले गिरोह के एक और आरोपी को क्रइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्की उर्फ जयवीर फरीदाबाद के गांव फतेहपुर चंदीला का रहने वाला है। आरोपियों ने 22 फरवरी को एक युवक को अपनी इको गाड़ी में डालकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके मोबाइल फोन, नगदी, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड अन्य जरूरी कागजात पिट्ठू बैग सहित छीन कर गाड़ी से फेंक दिया था। आरोपियों के खिलाफ थाना एनआईटी में स्नैचिंग और किडनैपिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। क्राइम ब्रांच टीम ने 3 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने स्नैचिंग और अपहरण की वारदात को नशे की पूर्ति के लिए और अपने शौक मजबूर करने के लिए अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।