January 24, 2025

चोरीशुदा बाइक सहित एक काबू

Palwal/Alive News : शहर थाना पुलिस ने एक युवक को चोरीशुदा बाइक सहित गिरफ्तार किया है जबकि आरोपी का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बस स्टैंड पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई जयकिशन ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक चोरीशुदा बाइक को लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं और सोहना रोड़ की तरफ से मीनार गेट की तरफ आ रहे हैं।

सूचना मिलते ही रेलवे रोड़ पर नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। जिनको रुकने का इशारा किया गया तो सामने पुलिस को देख दोनो युवक बाइक को वापस मोड़ कर भागने लगे। जल्दबाजी में भागते समय बाइक अंसतुलित होकर गिर गई। जिनमें से एक युवक को काबू कर लिया गया। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर गलियों से होता हुआ भागने में कामयाब हो गया। काबू किए गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम राजू चौहान व भागने वाले अपने साथी का नाम सुधीर निवासी गढ़ी मोहल्ला रेसरी वार्ड नंबर-233 तहसील खैर जिला अलीगढ़ बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।