January 22, 2025

अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी ने नाजायज असला रखने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान अजय पुत्र जितेंद्र निवासी जवाहर कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच एनआईटी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि सारन थाना एरिया में एक व्यक्ति अवैध असला रखता है जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाना सारन एरिया से गिरफ्तार किया गया है।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से मौके पर एक देसी कट्टा बरामद हुआ जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सारण में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह 6 महीने पहले अपने गांव सिकंदराबाद यूपी से ₹3000 में खरीद कर लेकर आया था।पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।