May 11, 2025

बटनदार चाकू सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने बटनदार चाकू सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम गब्बर उर्फ सूरज उर्फ कल्लू (20) है। आरोपी फरीदाबाद के राम नगर में रहता है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर राम नगर से काबू किया है।

आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में चोरी के 4 मुकदमें थाना कोतवाली और एनआईटी में दर्ज है। आरोपी चोरी के मुकदमें में जमानत पर चल रहा था।