December 23, 2024

617 पेटी अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने एक आईसर कैंटर में सेक्टर 16 से सैनिक कॉलोनी में अवैध तरीके से शराब की सप्लाई करने वाले आरोपी को किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी साजिद खान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 323 पेटी अंग्रेजी शराब, 197 पेटी बियर तथा 97 पेटी देसी शराब बरामद किया है।

क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर नाका बंदी कर थाना एनआईटी क्षेत्र से अवैध तरीके से शराब सप्लाई करते हुए काबू किया है। आरोपी से मौके पर 323 पेटी अंग्रेजी शराब, 197 पेटी बियर तथा 97 पेटी देसी शराब की बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सेक्टर 16 के ठेके से नकली बिल बनवा कर शराब सैनिक कॉलोनी में सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी अधिक पैसे कमाने के लालच में आनंद नाम के ठेकेदार से उसके ठेका से फर्जी बिल पेपर तैयार करके सेक्टर 16 फरीदाबाद से सैनिक कॉलोनी के लिए लेकर जा रहा था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।