April 6, 2025

चोरी और अवैध हथियार मामले में एक आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने चोरी तथा अवैध हथियार के मुकदमों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भूपेंद्र है जो यूपी के शहजान नगर का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद की सुभाष कॉलोनी में रह रहा था।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को आदर्श नगर एरिया से देसी कट्टे सहित काबू किया है। आरोपी को काबू करके थाने लाया गया और उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक शातिर चोर है जो गाड़ियों का मकैनिक है। आरोपी ने आदर्श नगर, छान्यसा, एनआईटी तथा सेक्टर 31 एरिया में चोरी की 4 वारदातों को अंजाम दिया था। जिसमें उसने इको गाड़ी के तीन साइलेंसर और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी।