December 25, 2024

पाखल हत्याकांड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने पाखल हत्याकांड के मामले में ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम नितिश है। आरोपी गांव मोहबताबाद गोठडा का रहने वाला है। आरोपी ने मुख्य आरोपी ललित व अपने साथियों के साथ मिलकर खेत में लगे बिजली के ट्यूवबेल कनेक्शन को लेकर आपसी रंजिश के कारण पाखल गांव में राकेश की हत्या कर दी थी। जिसका मुकदमा थाना धौज में दर्ज कर क्राइम ब्रांच टीम ने पहले मुख्य आरोपी के साथ 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को NHPC मैट्रो स्टेशन से हत्या के मुकदमें में गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच टीम ने मामले में पहले ललित, अर्जुन, सोनू, परमांनद, बिजेन्द्र, धर्मबीर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में तफ्तीश जारी है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।