Gurugram/Alive News: गुरुग्राम में मानेसर पुलिस की साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से साइबर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, फर्जी एटीएम कार्ड, चेक बुक और सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
12 अप्रैल को आधी रात के समय मानेसर साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि सेक्टर 82 स्थित वाटिका इंडिया नेक्स्ट सोसाइटी का एक शख्स टेलीग्राम और वॉट्सऐप द्वारा टास्क बेस और इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने में शामिल है। सूचना मिलने के बाद एएसआई संजीव कुमार की टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी।